जंगलों में चलाया सर्च अभियान, जिंदा बम, कारतूस, खोखा बरामद

जंगलों में चलाया सर्च अभियान, जिंदा बम, कारतूस, खोखा बरामद

धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाबूडीह में संचालित हिल टाप आउटसोर्सिंग कंपनी की चारदीवारी निर्माण के दौरान वर्चस्व स्थापित करने को लेकर गुरुवार को झामुमो समर्थक तथा आजसू समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प, गोलीबारी, बमबाजी, आगजनी के दूसरे दिन शुक्रवार को कोयला प्रक्षेत्र के आइजी माइकल एस राज, डीआइजी सुरेंद्र झा, एस एसपी ह्रदीप पी जर्नादनन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम आउटसोर्सिंग कंपनी के चहारदीवारी निर्माण स्थल पर गई। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। चहारदीवारी के आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया। बम मिलने की जगह, जिस स्थल पर बाइकों में आग लगाई ग ई तगी सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बम‌ निरोधक दस्ता की टीम भी थी। घटनास्थल से पुलिस ने दर्जनों जिंदा बम, चार जिंदा कारतूस, कई खोखे बरामद की है। साथ ही पुलिस ने जंगल-झाड़ियों से जूता, टोपी सहित अन्य सामानों को जब्त किया है। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *