राम राज्य के संकल्प को लेकर शुक्रवार को रानीगंज के न्यू एगारा में भाजपा जिला युवा सचिव अभिक मंडल के नेतृत्व में आयोजित श्रीराम मूर्ति पूजा, हवन, भजन एवं नर नारायण सेवा कार्यक्रम में राज्य विधानसभा में विपक्षी दल के नेता सह नंदीग्राम के विधायक सुवेंदु अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसके अलावा आसनसोल दक्षिण की विधायक और भाजपा प्रदेश कमेटी की महासचिव अग्निमित्र पाल, कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार,शालतोड़ की विधायक चंदना बाउरी, बांकुड़ा के विधायक नीलाद्री शेखर दाना, राज्य युवा मोर्चा के प्रवक्ता हरि मिश्रा,आईटी सेल इंचार्ज अमित कोठारी, राज्य कमेटी के सदस्य कृष्णनेंदु मुखर्जी, जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, सभापति सिंह, आसनसोल दक्षिण ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष संदीप गोप, डॉ विजन मुखर्जी, देबोजीत खा,अरिजीत राय परिमल मंडल,आशा शर्मा, गणेश सिंह सहित इलाके के अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने सर्वप्रथम भगवान श्री राम की मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना और आरती की। इसके पश्चात मंच पर अग्निमित्र पाल ने सुवेंदु अधिकारी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात राम राज्य पूजा कमेटी द्वारा श्री राम की तस्वीर के साथ फूल माला देकर सुवेंदु अधिकारी को सम्मानित किया गया। इस दौरान अग्निमित्रा पाल एवं जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने राम राज्य के संकल्प के साथ हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान किया। इन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार की उपमा देते हुए एक जुट होकर रामराज्य लाने का संकल्प दिलवाया। बप्पा चटर्जी ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम को लेकर बीती रात लगभग 14 बैनर एवं पोस्टरों को फाड़ गया है यह हटाया गया है। इस दौरान सुवेंदु अधिकारी ने अभी से ही राज्य में होने वाले 2026 के विधानसभा चुनाव का बीगुल फूंक दिया। उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे तथा सनातन धर्म को बचाने की नारे के साथ यह साफ कर दिया कि इस बार का चुनाव धार्मिक मुद्दे पर लड़ा जाएगा। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की अवस्था ने हमें सीख दी है कि हिंदू अगर यहां एकजुट ना हुई तो हमें यहां से भी भागना पड़ेगा जिस तरह से भारत को धीरे-धीरे काट दिया गया अफगानिस्तान बांग्लादेश श्रीलंका बर्मा पाकिस्तान सहित अन्य कई देश भारत से कटते चले गए।

उन्होंने कहा कि अभी पाकिस्तान में मात्र एक प्रतिशत हिंदू है बांग्लादेश में 71 के समय 22% थे आज 7.5 प्रतिशत हिंदू रह गए हैं वह भी कुछ दिनों में खत्म हो जाएंगे। उन्होंने चिन्मय प्रभु के विषय में कहा कि चिन्मय प्रभु बांग्लादेश के हिंदुओं को एकजुट कर अपने अधिकारों के प्रति लड़ने के लिए आह्वान किए थे उन्हें आज जेल में डाल दिया गया है उन्हें काफी यातनाएं दी जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में हिंदी भाषी एवं बांग्ला भाषी की खेती कर रही हैं हिंदी एवं बांग्ला भाषा के बीच फूट डालकर शासन करना चाह रही है। वह मुस्लिम इलाके में हिंदी एवं बांग्ला भाषा की बात नहीं करती। आज हम अगर एक जुट नहीं हुए तो हमारी बनाए हुए घर एवं संपत्ति हमें छोड़कर यहां से जाना पड़ेगा। आज पश्चिम बंगाल में कई इलाकों में हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया है पूजा नहीं करने दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य में एनआरसी लाने के लिए विधानसभा में कहा है यहां एक करोड़ घुसपैठिए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जावेद मुंशी जैसे आतंकवादी को यहां छुपा कर रखा था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी लक्ष्मी भंडार का भय दिखाकर वोट मांगती है की लक्ष्मी भंडार नहीं मिलेगा जबकि हमारी सरकार आने पर हम 1000 की जगह 3000 देंगे सोलर बिजली देंगे आवास के लिए ज्यादा पैसे देंगे। शिल्पांचल में चल रहे अवैध कोयला एवं बालू के विषय में उन्होंने कहा कि यहां पुरानी बोतल में नई शराब डाली जा रही है 3 तारीख से यहां फिर से अवैध कारोबार शुरू हो चुका है। शिल्पांचल में चल रहे बालू कारोबार को लेकर उन्होंने कहा कि दामोदर तथा अजय नदी को बर्बाद कर दिया गया है इन नदियों को तृणमूल अपनी संपत्ति समझती है। इसलिए अवैध रूप से यहां से बालू निकाला जा रहा है। इस मामले में एनजीटी हस्तक्षेप करना चाहिए तथा कोर्ट को भी इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। कोयला बालू के अवैध कारोबार में प्रत्येक थाना प्रभारी यहां पर लगभग एक करोड़ रुपए अवैध वसूली करते हैं। उन्होंने पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के सुरक्षा के था साथ वह ऊपरी महल तक पैसा पहुंचते हैं।