केरेडारी केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरदाग से लावनिया मोड़ तक बन रहे 2.2 बाय पास सड़क को शुक्रवार के दिन काटकर अवरुद्ध कर दिया गया। यह सड़क ग्रामीणों के हित में एनटीपीसी चट्टीबारियातू कोल माइंस परियोजना द्वारा बनाया जा रहा था। जहां झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने सड़क की जमीन पर अपना दावा करते हुए सड़क को जेसीबी मशीन से काटकर दिया गया। पूर्व कृषि मंत्री के इस सड़क को काटने से जोरदाग, पचड़ा, नौवाखाप, पगार, सिझुआ, सिसई, गोपदा आदि अन्य गांव में निवास कर रहे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठाना पड़ रहा है। इधर जिस जमीन पर पूर्व मंत्री ने दावा किया है उस जमीन का खाता संख्या 190 प्लॉट संख्या 803 रकवा 60 डिसमिल है। जिसका मुआवजा राशि जोरदाग गांव निवासी चविया देवी पति दिनेश साव ने एनटीपीसी से ले चुकी है। अब इसी भूमि पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने अपना भूमि होने का दावा कर रहे हैं। जिससे स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों में अंदर ही अंदर रोष व्याप्त है। गांव के ग्रामीण अनिल मुंडा के नेतृत्व में सड़क काटे जाने के बाद डीसी नैंसी सहाय से मिले और वास्तविकता का संज्ञान कराया।

केरेडारी अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल इस बारे में बताया की जमीन गैरमजरूआ है। जिस पर एग्रीमेंट का कानून नही मान्य रखता है और जिस भूमि पर योगेंद्र साव का दावा है नियमावली के तहत मान्य नहीं है। वहीं इस मामले को लेकर जानकारी के प्राप्त हुआ है की एनटीपीसी द्वारा सड़क काटने के विरोध में स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज करने के लिये आवेदन दिया गया है।