तोपचांची झील जल्द ही पर्यटन हब के रूप में विकसित की जाएगी,जिसको लेकर संबंधित विभाग भी पूरी तरह से कमर कस कर तैयार हो चुका है. इसी क्रम में संबंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची के कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में संबंधित कार्य योजना का प्रेजेंटेशन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हमारी सरकार गंभीर है.

तोपचांची झील में रिसॉर्ट,फूड प्लाजा,बोटिंग,म्यूजिक पार्क,नेचर और सेंट्रल पार्क सहित कई सुविधाओं को सैलानियों के लिए बनाया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र रहेगा. वहीं तोपचांची झील को पर्यटन के रूप में विकसित करने पर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. विगत देर शाम को प्रेजेंटेशन की तस्वीर मुख्यमंत्री के फेसबुक पर पोस्ट होते ही लोगों में खुशी का माहौल है और लोग इस पोस्ट को खूब शेयर भी कर रहे हैं.