टंडवा एनटीपीसी में दहशगर्दी साए में हो रहे खेल का हुआ भंडाफोड़। एनटीपीसी के सहयोगी सिंघानिया कंपनी द्वारा जिला प्रशासन को गुमराह करके अवैध बालू भंडारण कर सरकार के राजस्व का चुन्ना लगाना पड़ा महंगा। सिमरिया एसडीओ सह आईएएस ने कार्रवाई कर किया जप्त। बताया गया सिंघानिया कंपनी एनटीपीसी के दो नंबर गेट के समीप अवैध बालू का भंडारण किया है। जिसके शिकायत पर एसडीओ ने तत्काल कार्रवाई करके टंडवा सीओ द्वारा ब्लॉक परिषर में जप्त कर रखा गया। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं के

साथ साथ सिंघानिया कंपनी के गुर्गे में मचा हड़कंप। एसडीओ के कार्रवाई से एनटीपीसी प्लांट में दहशगर्दी साए में हो रहे अवैध बालू तस्करी का लगा मुहर। कौन है सिंघानिया कंपनी के निलखि जो प्लांट में वर्षों से जमे अधिकारियों से साथ गांठ करके जिला प्रशासन के आंखों में झोंक रहा धूल। रैयत सह समाजसेवी ने कहा सिंघानिया कंपनी मैनेजिंग के नाम पर कई अनलीगल कार्यों के अंजाम देकर सरकार को लगा चुका है लाखों रुपया का राजस्व चुना। श्री पासवान ने सिंघानिया कंपनी पर मामला दर्ज कर ब्लैकलिस्ट करने का मांग चतरा जिला प्रशासन से किया है।