आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कांकसा ट्रैफिक गार्ड थाना पुलिस द्वारा दुर्गापुर पानागढ़ के विरुडीहा स्थित ’पथ बंधु ट्रेनिंग प्रोग्राम’ के तहत एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर दुर्गापुर महकमा अस्पताल के चिकित्सक आदि लोग मौजूद थे. उस दौरान ट्रैफिक गार्ड के जवानों और वाहन चालकों के साथ ही स्थानीय लोगों को शिविर का माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया की यदि दुर्घटना में कोई घायल हो जाए तो उसे कैसे प्राथमिक उपचार दिया जाए

इस दौरान मौजूद चिकित्सकों ने इस प्रशिक्षण शिविर में सभी को कई महत्वपूर्ण जानकारी और प्राथमिक उपचार के संबंध की जानकारी और ट्रेनिंग दी.इस दौरान कांकसा एसीपी ट्रैफिक राज कुमार मालाकार, कांकसा ट्रैफिक गार्ड थाना प्रभारी अनूप कुमार हाटी ,चिकित्सक डॉक्टर सरस्वती दत्त आदि गणमान्य लोग मौजूद थे. कांकसा एसीपी ट्रैफिक गार्ड राज कुमार मालाकार ने बताया कि आज पथ बंधु ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन थाना परिसर में किया गया. दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल कैसे प्राथमिक उपचार दिया जाए इसकी ट्रेनिंग दी गई. थाना प्रभारी अनूप कुमार हाटी ने बताया कि मौके पर पानागढ़ , बुदबुद मोचीपाड़ा आदि इलाके के पथ बंधु आदि लोग मौजूद थे.