गया में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश पगला मांझी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी है, और उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पगला मांझी, जो 8 सितंबर से फरार चल रहा था, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डायल-112 के पुलिसकर्मी से रिवॉल्वर लूटने के आरोप में शामिल था। पुलिस ने छापेमारी की और उसे पकड़ने के दौरान मुठभेड़ हुई।पुलिस की टीम ने बैरागी मोहल्ले में छापेमारी की थी, जहां पगला मांझी ने पुलिस बल पर गोली चलाई। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, और

गोली पगला मांझी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पगला मांझी पर कुल 10 मामले दर्ज हैं, जिसमें लूट, पुलिस बल पर हमला और दरोगा से मारपीट शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, वह कुछ दिनों से बैरागी मोहल्ले में छिपा हुआ था।सिटी एसपी रामानंद कौशल ने पुष्टि की कि पगला मांझी ने पुलिस बल पर फायरिंग की थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। फिलहाल, वह अस्पताल में भर्ती है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।