आज अलीपुर, कोलकाता स्थित ताज बंगाल होटल में आयोजित आद्रा और खड़कपुर रेल मंडल के मंडलीय सांसद समिति की बैठक में धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो ने भाग लिया। इस बैठक में रेल महाप्रबंधक और प्रमुख रेल अधिकारियों द्वारा सांसद महोदय का स्वागत किया गया, और उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान सांसद महोदय ने धनबाद से सीधी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही महानगरों और विभिन्न प्रदेशों के लिए नई ट्रेनों की शुरुआत की आवश्यकता पर भी उन्होंने जोर दिया। सांसद ने कोयलांचल और लोहाँचल क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बढ़ाने की आवश्यकता जताई। सांसद महोदय ने कई अन्य मुद्दों को भी उठाया, जिनमें रेलवे

फाटकों पर रेल ओवरब्रिज और रेल अंडरपास बनाने की आवश्यकता शामिल है। इसके अलावा, रांगाटांड़, डायमंड क्रॉसिंग, डीआरएम कार्यालय के पास रेलवे कॉलोनी, हिल कॉलोनी, वॉच एंड वार्ड कॉलोनी और बोकारो स्टील सिटी रेलवे कॉलोनी में मरम्मत और सफाई की समस्याएं भी उठाई गईं। इन मुद्दों पर रेल महाप्रबंधक ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और सांसद महोदय के सुझावों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि जल्द ही इन मुद्दों पर कार्यवाही की जाएगी। यह बैठक आगामी रेल बजट सत्र से पहले एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें इन मुद्दों को हल करने के लिए कई फैसले लिए जा सकते हैं।