दिल्ली एनसीआर में ठिठुरन के बीच शुक्रवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। कोहरे की मोटी चादर के कारण दृश्यता बहुत कम रही। सबसे ज्यादा परेशानी हाईवे पर चलने वाले वाहनों को हुई। वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट जलाकर ही चलना पड़ा। उधर, ट्रेन और उड़ान पर भी कोहरे का बड़ा असर पड़ा है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिन से घना कोहरा देखने को मिल रहा है।

पुराना कोहरा होने की वजह से सुबह के समय ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, अगर बात प्रदूषण की करें तो दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार का दिन लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा था। गुरुवार को एनसीआर में 900 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया था।