पांकी, पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अन दाग गांव में पांकी पुलिस ने 8 एकड़ में लगी अवैध पोस्ते की फसल को नष्ट कर दिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर पोस्ते की लगी खेती को ट्रैक्टर चलवा कर नष्ट किया गया है उन्होंने कहा कि सुदूर इलाकों में पोस्ते की खेती चोरी छिपे की जा रही है पुलिस वैसे लोगों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है अवैध नशे के कारोबार में जुड़े लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि यह अभियान

क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है पांकी पुलिस ने इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को चेतावनी दी है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।