केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर (X) पर जानकारी दी कि जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन जल्द ही शुरू होने के लिए तैयार है। कटरा से बनिहाल तक के चुनौतीपूर्ण ट्रैक पर ट्रायल ट्रेन का सफल परीक्षण हुआ। खास बात यह है कि ट्रेन ने 1100 फीट ऊंचे चिनाब पुल पर 110 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ते हुए महज डेढ़ घंटे में बनिहाल स्टेशन पहुंचने में सफलता पाई।

रेल मंत्री ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा, “चेनाब पुल पर 110 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रायल ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया। जम्मू-श्रीनगर लाइन जल्द ही चालू होने के लिए तैयार है।” यह ट्रायल रन कश्मीर के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने के अहम कदम साबित हो सकता है।