पूरे देश के साथ-साथ रानीगंज के लोगों के दिमाग से भी अभी तक कोरोना काल की कड़वी यादें मिटी नहीं है इसलिए जब भी इस तरह के किसी वायरस आक्रमण की खबर सुर्खियों में आती है तो लोग स्वाभाविक रूप से थोड़ा सहम जाते हैं इन दिनों एचएमवी नामक एक वायरस की खबरें बड़ी तेजी से फैल रही है रानीगंज में भी इसे लेकर लोग बेहद आशंकित हैं हमने इस बारे में रानीगंज के बीएमओएच सैकत दास से बात की तो उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के साथ इस नए वायरस के तुलना करना जायज नहीं है कोरोना का वायरस नया था लेकिन यह वाइरस पिछले 100 वर्षों से मानव इतिहास में अस्तित्व में रहा है इससे डरने की या पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा कि इस वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी खांसी जैसे हैं हालांकि उन्होंने कहा कि जो बुजुर्ग है या जिनको पहले से ऐजमा या डायबिटीज की बीमारी है उनको थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है हालांकि

उन्होंने यह भी कहा कि इसमें भी डरने की कोई आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुछ मीडिया में इस वाइरस को लेकर प्रचार किया जा रहा है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है सबसे पहली बात यह नया वायरस नहीं है इसलिए इसके बारे में वैज्ञानिकों और चिकित्सकों को बहुत पहले से ही पता है उन्होंने कहा कि इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति का इलाज सामान्य सर्दी खांसी से पीड़ित व्यक्ति के इलाज जैसा ही होता है इसलिए उन्होंने लोगों को पैनिक होने से मना किया। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर सावधानी के लिए मास्क का इस्तेमाल किया जाए तो बेहतर होगा।