राजगंज थाना क्षेत्र के कांको स्थित कतरी नदी पुल के नीचे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज कुमार झा उर्फ बंटी की पत्नी अपराजिता के रूप में की गई,महिला का शव तीन भागों में विभक्त है. मामले की सूचना मिलते ही राजगंज थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंची

तथा मामले की जांच में जुट गई. वहीं सूचना पर मृतक के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे जहां वह दहाड़ मार मार कर रोने लगें,मायके वालों ने बताया कि पति समेत ससुराल वाले दहेज के लिए अपराजिता को हमेशा प्रताड़ित किया करते थे,मायके वालो ने अपराजिता की हत्या करने का आरोप ससुराल वालो पर लगाया है. वहीं मधुबन थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई के बाद शव को अपने कब्जे में लिया.