नववर्ष के आगमन पर जहां एक ओर पश्चिमी तौर-तरीकों से पिकनिक मना रहे हैं वहीं इस्कॉन संस्था के बैनर तले पाकुड़ के शहरकोल स्थित लड्डू बाबु बाग़ान में नामहट्ट महामिलन मेला एवं वैदिक वनभोज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पाकुड़ ज़िले के सुदूर इलाकों एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों की संख्या में भाग लिया

एवं मायापुर से आए गुरु के प्रवचन को सुना । इस दौरान एक तरफ वनभोज हेतु शुद्ध शाकाहारी भोजन भी बन रहे थे तो वहीं दूसरी ओर भजन कीर्तन का भी आयोजन हो रहा था । संस्था के सचिव सोहन मंडल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से वर्तमान पीढ़ी के युवा वर्गों में वैदिक व सनातनी भावना प्रबल होती है।