गुजरात के पोरबंदर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले भारतीय तटरक्षक बल के कोस्टगार्ड पायलट सुधीर यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को श्यामनगर स्थित उनके घर पहुंचा, तो पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी न्यायायिक अधिकारी पत्नी आवृत्ति नैथानी ने पति का शव देखकर फफकते हुए एक चिट्ठी रखी और बोलीं, “हमें आप पर गर्व है सुधीर, तुम हमेशा देश सेवा में तत्पर रहे।” मां ने भी बिलखते हुए अपने बेटे से पूछा, “बाबू अब हम तुम्हारे बिना कैसे जिएंगे?”

सुधीर का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से श्यामनगर लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के बाद उसे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन भेजा गया। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव हरकिशनपुर ले जाया जाएगा, और बिठूर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। सुधीर का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ था, जिसे देखकर परिवार और दोस्तों की आंखों से आंसू थमे नहीं। उनका अंतिम सफर ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से सुरक्षा के साथ सुनिश्चित किया गया।