
रामगढ़ बोकारो मार्ग पर गोला के मठवाटांड़ में एक भीषण सड़क दुर्घटना सुबह-सुबह घटी है।जिसमे एक आलू लदा एलपी ट्रक ने स्कूल बच्चों से भरे टेंपो को अपने चपेट में ले लिया हैl जिससे की स्कूल के 3 बच्चों सहित टेंपो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हैl दुर्घटना के बाद रामगढ़ बोकारो मार्ग घटनास्थल पर जाम की स्थिति है।कई प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय विधायक ममता देवी घटना स्थल पर पहुँच गए हैं।बताया जाता है कि सभी बच्चे गुडविल मिशन स्कूल के छात्र थे मृतकों के नाम की अब तक पहचान नहीं हो पाई हैl वही टेंपो चालक संग्रामपुर का सरफराज बताया जा रहा है।गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को उठाने के लिए प्रयासरत है । वहीं स्थानीय लोग इस दुर्घटना का विरोध कर रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब राज्य सरकार ने स्कूलो की छुट्टी की घोषणा कर रखी है तो गुडविल मिशन स्कूल कैसे खुला थाl टेंपो में बच्चों को भरकर क्यों स्कूल ले जाया जा रहा थाl लोगों का कहना है कि सरकारी आदेश का उल्लंघन कर निजी स्कूल चला रहे हैं ऐसे स्कूल संचालकों पर कड़ी कानूनी कारवाई हो।