नशा के सौदागरों के खिलाफ हजारीबाग पुलिस की असरदार कार्रवाई, पहली बार खरीदने वाले बेचने वाले और बनानेवालों को एक साथ पकड़ा बेजा जेल हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना क्षेत्र के तरहेसा से मनातू जाने वाली सडक में कुछ लोग मोटरसाईकिल से अवैध अफीम लेकर जाने वाले हैं। उक्त सूचना का सत्यापन हेतु पवन कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बडकागांव के नेतृत्व में उक्त सड़क पर चेकिग अभियान चलाया गया। चेकिंग के कम में एक मोटरसाईकिल नं0-JH13B 9829 को रोका गया तो मोटरसाईकिल चालक भागने लगा।

भागने के काम में मोटरसाईकिल चालक को पकड़ लिया गया और मोटरसाईकिल का डिक्की को चेक किया गया तो पाया कि उक्त मोटरसाइकिल के डिक्की में एक काले रंग का प्लास्टिक में रखा हुआ 700 ग्राम अफीम एवं 500 रूपया का नोट 200 (दो सौ पीस) कुल-100000 (एक लाख रूपया) नकद पाया गया। गिरफ्तारी व्यक्ति से जब पूछ-ताछ किया गया तो वह बताया कि जगेश्वर दॉगी पे० पुरन दोंगी, सा०-ईचाक सूर्यः थाना सिमरिया जिला चतरा से अफीम खरीदकर आ रहे थे और उत्तर प्रदेश के दो व्यक्ति जिसका मोबाइल नं0-8009060839 जिसका नाम नहीं जानते है, उनसे शाहजहापुर जेल जाने के कम में मुलाकत हुई थी, उनको चौपारण में उस अफीम को उपलब्ध करा देना था। मोबाइज न0-8009060839 को सत्यापन करने पर 03 व्यक्ति जो चौपारण में अफीम को लेने आ रहे थे उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संदर्भ में उपरोक्त 05 पाँच लोगों के विरूद्ध केरेडारी थाना काण्ड सं0-04/25, दिनाक 06.01.2025, धारा-17 (बी०) / 18 (वी०)/22(बी०)/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट-1985 के तहत काण्ड दर्ज किया गया