कनकनी आउटसोर्सिंग हिलटॉप राइज कम्पनी के पीसी ऑपरेटर मुन्ना चौहान का शव 20 लाख मुआवजा भुगतान के बाद उठा।रात ढाई बजे जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान,कांग्रेस नेता राजकुमार महतो,असलम मंसुरी,इम्तियाज अहमद सिटू नेता मानस चटर्जी आदि संयुक्त मोर्चा नेताओ के मौजूदगी में कम्पनी ने 15 लाख का चेक एवं पांच लाख नकद के अलावे जब तक कम्पनी का तेतुलमुडी पैच चालू रहा तब तक आश्रितों को 20 हजार महीना वेतन के रूप में कम्पनी द्वारा भुगतान करने के आश्वासन पर समझौता हुआ।इसके बाद स्वजनों ने शव को कतरास लिलोरी घाट पर दाह संस्कार कर दिया।बताया जाता है कि रविवार दोपहर 12 बजे के करीब आग युक्त कोयले का ढेर स्लाइड करते हुए पीसी ऑपरेटर मुन्ना चौहान को चपेट में ले लिया था।घटना में मुन्ना 60 से 70 प्रतिशत झुलस गया,आनन फानन में अशर्फी हॉस्पिटल में उपचार के बाद उसके नाजुक हालात को देखते हुए बोकारो बर्निग वार्ड में भर्ती कराया गया था,लेकिन 24 घंटा के भीतर मुन्ना ने दम तोड़ दिया।

उसके बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद संयुक्त मोर्चा के नेताओं व स्वजनों ने परियोजना में शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे।देर रात तक मुआवजे की रकम पर जिच चलती रही।करीब ढाई बजे रात मुआवजे की रकम पर सहमति बनी। 200 मजदूर हुआ बेकार,,, पीसी ऑपरेटर के घटना के बाद कनकनी हिलटॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी ने हमेशा के लिए काम बंद करने का एलान कर दिया है।इसके साथ ही यहां के कार्यरत करीब 200 मजूदर बेरोजगार हो गए।मजदूरो ने कहा कि कम्पनी के इस निर्णय से हमसब भूखे मरेंगे।हमारे पास रोजगार का साधन नही है।हम सबको रोजगार देना होगा। तेतुलमुडी पैच का काम रोका,,, कनकनी बंदी की घोषणा के बाद कनकनी व तेतुलमुडी पैच के मजदूरो ने मिलकर तेतुलमुडी पैच का काम भी रोक दिया है।मजदूरो का कहना है कि हमलोग दोनों पैच में काम करते थे।कभी 15 दिन यहां तो कभी 15 दिन वहां।ऐसे में हमे हर हाल में रोजगार चाहिए।कम्पनी को कनकनी परियोजना चालू करना होगा। नेताओ ने किया विरोध,,, जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान कांग्रेस नेता असलम मंसुरी राजकुमार महतो ने कहा कि कनकनी पैच व तेतुलमुडी पैच का मालिक एक ही है और दोनों जगहों के मजदूरो से दोनों परियोजना में काम लिया जाता था।अगर कनकनी के मजदूर बेरोजगार हुआ तो तेतुलमुडी पैच भी बंद रहेगा।कम्पनी को मजदूरो के साथ न्याय करना होगा।अन्यथा काम चलने नही दिया जायेगा।