साउथ सिनेमा के एक्शन हीरो अजित कुमार असल जिंदगी में रेसिंग के शौकीन हैं. इन दिनों अजित दुबई में हैं. वो दुबई में होने वाली 24 घंटे की रेस में भाग लेने पहुंचे थे. इस रेस का नाम 24H दुबई 2025 है. मंगलवार को रेस की प्रैक्टिस के दौरान अजित कुमार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अजित की कार के उड़े परखच्चे कार का कंट्रोल खो गया था,

जिसके चलते वो बैरियर में जा भिड़ी और उसके परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस हादसे में अजित बाल-बाल बच गए. एक्टर को किसी तरह की चोट नहीं आई. सोशल मीडिया पर अजित की कार का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें कार की टक्कर होते देखी जा सकती है, जिसके बाद वो गोल-गोल घूमती है और उसके आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ जाते हैं. इसके बाद ट्रैक पर मौजूद स्टाफ को अजित की मदद करते और उन्हें गाड़ी में निकालते देखा जाता है.