मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार रात एक भयंकर आग लग गई। शास्त्री नगर में स्थित उनकी बिल्डिंग, स्काईपैनल अपार्टमेंट, रात करीब 9:15 बजे आग की लपटों से घिर गई। सोशल मीडिया पर आग की कुछ वीडियोज भी सामने आईं, जिससे पता चलता है कि घटना कितनी गंभीर थी। हालांकि इस हादसे में उदित नारायण या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन घटना ने सिंगर को गहरे सदमे में डाल दिया।

दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, जो मंगलवार रात 1:49 बजे नियंत्रण में आई। उदित नारायण ने मीडिया से बातचीत में बताया, “आग रात करीब 9 बजे लगी। मैं ए विंग में 11वीं मंजिल पर रहता हूं और आग बी विंग में लगी थी। हम सभी नीचे उतरे और करीब तीन से चार घंटे तक बिल्डिंग परिसर में रहे। यह बहुत खतरनाक था, कुछ भी हो सकता था। भगवान और हमारे शुभचिंतकों के आभारी हैं कि हम सुरक्षित हैं।”