रानीगंज थाना पुलिस ने समाज सेवा और मानवता का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए मंगलवार को थाना परिसर में “फिरे पाया” नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत रानीगंज थाना प्रभारी बिकाश दत्ता के नेतृत्व में इलाके से चोरी अथवा गुम हुए 40 मोबाइल फोन के उनके असली मालिकों को लौटाई गई। आप को बता दे की रानीगंज थाना पुलिस ने अभी तक तीन चरणों में कुल 166 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। अपने मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इनमें से कई लोगों ने बताया कि उन्होंने फोन वापस पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की इस पहल ने उनके भरोसे को मजबूत किया है। वही इस कार्यक्रम के दौरान 500 से अधिक जरूरतमंद और असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए राहत सामग्री वितरित की गई। इसमें कंबल, साड़ियां,शाल और टिफिन बॉक्स शामिल थे। इस ठंड के

मौसम में यह सहायता जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हुई। इस अवसर पर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता ने कहा की पुलिस न केवल कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि समाज की सेवा करना भी हमारी प्राथमिकता है। इस तरह के कार्यक्रम से हमें जनता के साथ जुड़ने का अवसर मिलता है। वही स्थानीय निवासियों ने रानीगंज पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की और इसे पुलिस और जनता के बीच विश्वास का सेतु बताया। पुलिस का यह प्रयास समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में रानीगंज थाना प्रभारी बिकाश दत्ता के अलावा बल्लवपुर फाड़ी के प्रभारी सोमेन बनर्जी,पंजाबी मोड़ फाड़ी के प्रभारी करतार सिंह,नीमचा फाड़ी के प्रभारी मलय दास सहित रानीगंज थाने के सभी अधिकारी मौजूद रहे।