हजारीबाग : सीपीआई, सीपीएम और खटियाणी परिवार ने संयुक्त रूप से 12 सूत्री मांगों जैसे दाखिल खारिज, एल पी सी, ऑनलाइन नाम चढ़ना और रसीद समय पर काटना, जाति, आवासीय, जन्म, मृत्यु, और आय प्रमाण पत्र समय पर देना, जन वितरण प्रणाली दुकान द्वारा सही वजन में राशन देना और बचे हुए लोगों को एक अभियान चलाकर राशन कार्ड बनाना, गैरमजूरवा जमीन का रसीद काटना, किसानों का धान पैक्स द्वारा तत्काल खरीदना और उन्हें उसी समय एक मुस्त पैसा का भुगतान करना आदि मांगों को लेकर पी डब्ल्यू डी चौक से रैली निकाला और सदर प्रखंड, अंचल कार्यालय का घेराव किया। घेराव के बाद वहीं कार्यालय के समक्ष सभा किया। सभा की अध्यक्षता सीपीई के महेंद्र राम और संचालन खतीयानी परिवार के मो. हकीम ने किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि इस प्रखंड और अंचल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कोई भी काम बिना पैसे का नहीं होता है और यहां पर जमीन दलाल और बिचौलिया हावी है। दाखिल खारिज करवाने एलपीसी बनाने, ऑनलाइन नाम चढ़ाने, राशिद कटवाने और प्रमाण पत्र बनवाने में सभी में पैसा लगता है। मनरेगा का अधिकतर कर मशीन से होता है और मिली भगत कर पैसा निकाल लिया जाता है। गलत तरीके से जॉब कार्ड भी भर दिया जाता है। इस कार्य का अगर जांच हो तो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार सामने आएगा। इस मामले को लेकर मनरेगा आयुक्त तक शिकायत किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास या अबूआ आवास हो बिना पैसा का स्वीकृति प्रदान नहीं होता। जन वितरण प्रणाली में भी उचित मात्रा में राशन नहीं दिया जाता है। इस मामले में एम ओ से लेकर डी एस ओ तक का

मिली भगत है। बाजार समिति से जैसे ही अनाज निकलता है। अनाज की हेरा फेरी वहीं से आरंभ हो जाता है। मंईया सम्मान योजना का हजारों फॉर्म अभी भी प्रखंड के कई पंचायतों में पड़ा हुआ है कोई इसका संज्ञान लेने वाला नहीं। अगर इस पर भी सुधार नहीं होता है तो एक लंबी लड़ाई हम लोग लड़ेंगे। सी पी आई एम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कहा कि मनरेगा की एक महत्वाकांक्षी योजना जिससे अंडरग्राउंड वॉटर रिचार्ज होता टी सी बी आधे से अधिक फाइलों में बना कर भुगतान किया गया है। अगर इसकी सही से जांच हो जाए तो बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा इसमें रोजगार सेवक से लेकर जे ई, ए ई से लेकर प्रखंड के बड़े अधिकारी का पोल पट्टी खुल जाएगा। मनरेगा कार्य का ऑडिट लगभग दो वर्षों से नहीं हुआ है और लोग करवाना भी नहीं चाहते जिसके कारण इसमें हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफास नहीं होता है। इस सब मामले को लेकर मनरेगा लोकायुक्त के पास पूर्व सांसद मेहता जी के नेतृत्व में जाएंगे। खतीयानी परिवार के अशोक राम कहा डेमोटांड, मोरंगी, चपवा आदि में जो कारखाने हैं वहां के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जाता है। सभा को की के नेजाम अंसारी, सुनीता कच्छप, कुंडल साव, प्रभु रजक, नरेश कुशवाहा, शौकत अनवर, सी पी आई एम के ईश्वर महतो, सुरेश कुमार दास खतीयानी परिवार के रीता देवी, बिंदु, देवी नंदलाल साव, मोहम्मद आसिफ ने संबोधित किया इस अवसर पर मूलचंद मेहता एनुअल हक, सुरेश महतो, योगेंद्र महतो, बसंत राम, वासुदेव प्रसाद, शंभू ठाकुर, गिरिजा देवी सहित सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।