धनबाद, 07 जनवरी 2025: धनबाद गोल्फ ग्राउंड में श्री श्याम गुणगान महोत्सव के 50वें वर्ष के भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम श्री श्याम मंडल, हीरापुर, धनबाद के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर धनबाद सांसद श्री ढुल्लू महतो ने विश्वविख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता और श्रीमद् भागवत कथावाचिका जया किशोरी जी का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। जया किशोरी जी ने अपनी मधुर वाणी से “नानी बाई का मायरा” कथा का प्रसंग सुनाया, जिससे श्रोतागण भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गए।

इस अवसर पर सांसद महोदय ने जया किशोरी जी के धनबाद आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया और उनकी उपस्थिति को धनबाद की पावन धरती के लिए गौरवपूर्ण बताया। आयोजन समिति ने सांसद श्री ढुल्लू महतो को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। भक्तों की भारी भीड़ और भक्ति की भावना ने इस महोत्सव को अद्वितीय बना दिया। यह तीन दिवसीय संकीर्तन कार्यक्रम भक्ति और आध्यात्मिकता की अद्भुत यात्रा के रूप में यादगार रहेगा। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने भजन-कीर्तन में भाग लेकर अपने आराध्य श्रीकृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।