अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय हाइपर एक्टिव मोड में हैं. उन्होंने शपथ लेने से पहले ही अपने एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है. उनके इरादे क्लियर हैं कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनाने का मूड बना चुके हैं. इसे लेकर उन्होंने अब सिलसिलेवार ढंग से दो मैप भी शेयर किए हैं.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो मैप शेयर किए हैं. इनमें से एक मैप में उन्होंने कनाडा को अमेरिका में दिखाया है जबकि दूसरे मैप में उन्होंने कनाडा को लेकर अपने इरादे जाहिर किए हैं, जिन्हें लेकर अब विवाद शुरू हो गया है और कनाडा के नेताओं ने ट्रंप को दो टूक जवाब देने शुरू कर दिए हैं.