विनोबा भावे विश्वविद्यालय की मेजबानी में 6 से 8 फरवरी 2025 को पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खो खो प्रतियोगिता (महिला) के आयोजन को लेकर एक समीक्षा बैठक मंगलवार को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित की गई । आयोजन के लिए गठित कोर समिति के सदस्यों के साथ कुल 28 समितियों के अध्यक्ष एवं संयोजक बैठक मे उपस्थित हुए । बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन है। उन्होंने जानकारी दी की अब तक 32 विश्वविद्यालय के दलों ने अपनी प्रतिभागीता को सुनिश्चित किया है। दो-चार विश्वविद्यालय के नाम और जुड़ सकते हैं। प्रोफेसर पोद्दार ने आग्रह किया कि अतिथि देवो भव की भावना से सभी अतिथि विश्वविद्यालय के दालों की मेजबानी की जाए। खिलाड़ी और उनके साथ आए अधिकारियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें यहां ऐसा परिवेश मिले कि उनके लिए यहां आना यादगार बने। खेल से संबंधित व्यवस्थाएं तथा निर्णायकों की कुशलता और निष्पक्षता पर

कोई उंगली ना उठ पाए। कुलपति ने कहा कि पूरा आयोजन ऐसा हो कि प्रतिभागी दल जब अपने-अपने क्षेत्र में लौटे तो वहां जाकर वह विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग और झारखंड की सच्ची और अच्छी तस्वीर सबके समक्ष पेश करें। बैठक का संचालन करते हुए विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ राखो हरि ने आयोजन से संबंधित कई प्रकार की सूचना सबको दी। इसके बाद एक-एक कर सभी 28 समितियां के कार्यों की समीक्षा की गई। सभी समितियों से सुझाव आमंत्रित किए गए तथा कुलपति एवं खेल निदेशक के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। सदस्यों ने खोखो मैट पर प्रतियोगिता का आयोजन करने का प्रस्ताव दिया। एक स्मारिक के प्रकाशन पर भी सहमति बनी। 7 तारीख की संध्या को स्वामी विवेकानंद सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर भी सहमति बनी। सभी समिति के अध्यक्ष और संयोजक को निर्देश दिया गया कि वह अपने-अपने पूर्ण समिति की बैठक यथाशीघ्र संपन्न कर ले। यदि उन्हें कोई आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है तो उस संबंध में प्रस्ताव अगली बैठक में प्रस्तुत करें। यह भी तय हुआ कि अगली समीक्षा बैठक 15 जनवरी को आयोजित होगी।