जब से न्यायपालिका द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर सख्त आदेश निकाला गया ,तबसे लेकर आज तक पुलिस प्रशाशन द्वारा रोड पर सख्ती दिखाई दी।
और अब उसके परिणाम भी रोड पर चल रहे वाहन चालकों द्वारा दिखाई देने लगे है, मुंगावली पुलिस द्वारा निरंतर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और चालान बनाने के अलावा लोगो को समझाइश भी दी जा रही है, इसी क्रम में सबसे ज्यादा खतरा रोड पर नाबालिक छात्रों के द्वारा वाहन चलाने को लेकर दिखाई दिया,
एस डी ओ पी देवनारायण यादव ने आज सभी छात्र छात्राओं से इस ट्रैफिक नियम की चर्चा की और साथ साथ बताया की हमको नशा मुक्ति और सायबर सेल में मिल रही शिकायत से भी ज्ञात होता है कि हम सभी मोबाइल में अंजाने में ही कुछ भी लिंक को बिना सोचे खोलते है और अपनी गोपनीयता खो देते है जो की हमको और हमारी समाज को कही न कही घातक सिद्ध होता है।
इसके अलावा सभी बच्चो को सपथ दिलाई गई की बह ट्रैफिक नियम को लेकर बह खुद और अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करेंगे।
इस मौके पर एस आई सतीश गर्ग,भुवनेश शर्मा , आरक्षक दीपक जाट और स्कूल प्राचार्य संदीप मिश्रा स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
आने वाले दिनों में क्या और किस तरह की सख्ती सामने आएगी ये सभी देखने योग्य होगा।
Posted inMadhya Pradesh