दीपावली और छठ पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गुरुवार को चकाई थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सीपी यादव ने की।थानाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आस्था का महापर्व छठ एवं दीपावली का त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की पर्व के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी फैलाते नजर आये तो तुंरत इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें।इसके अलावे लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से गश्ती निरंतर किया जायेगा।उन्होंने आगे कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
बीडीओ दुर्गा शंकर ने कहा कि दीपावली और छठ पूजा मे अशांति फैलाने वालो पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने लोगों से अपील की अफवाहों पर लोग ध्यान न दें। मौके पर लोगों ने घाट की साफ-सफाई पर चर्चा की।सीओ राकेश रंजन ने उपस्थित लोगों से कहा कि छठ घाट पर तैराकी तैनात रहेंगे। क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे एवं शांति व्यवस्था बना रहे जिसके लिए लोगों का सहयोग भी होना जरूरी है। उन्होंने ने कहा कि छठ घाट का निरीक्षण कर व्रतियों की सुविधा के लिए गहरे तालाब में बैरिकेडिंग की जाएगी।बैठक में राजीव रंजन पांडेय, कन्हैया लाल गुप्ता,रामेश्वर यादव,प्रसादी पासवान,मथुरा यादव, नकुल यादव,निरंजन यादव, मिथलेश राय, कालेश्वर वर्मा,अमर नाथ चौधरी,वरुण यादव, पप्पू गुप्ता, राजीव रंजन वर्मा, संजय गुप्ता, कांग्रेस दास
, शिवजी केशरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Posted inBihar