पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस. पन्नाबोलब की अध्यक्षता में नए वोटर लिस्ट को लेकर समीक्षा बैठक हुई। यहां पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अलावा जिला शासक सहित जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। यहां पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोटर लिस्ट को लेकर अपनी कुछ शिकायत जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत की खासकर फर्जी वोटर का मामला उठाया गया।राजनीतिक दलों के तरफ से बताया गया कि वोटर लिस्ट में संशोधन किया जाता है लेकिन फिर भी फर्जी वोटर रह जाते हैं। जिला प्रशासन को चाहिए कि फर्जी वोटर को हटाया जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया के निष्पक्षता को सुनिश्चित किया जा सके।

इसके अलावा एक और मुद्दे पर चर्चा हुई मृत मतदाताओं का मुद्दा जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी है उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाने पर सभी राजनीतिक दलों द्वारा जोर दिया गया। इस बैठक में सीपीआई (एम) के मनोज दत्तो, कांग्रेस के देवेश बनर्जी और बीजेपी के तापस राय समेत अन्य दलों के नेता उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला शासक एस. पन्नाबोलब पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में 22,701 नए नाम जोड़े गए और 17,966 नामों को हटा दिया गया।इसके अलावा उन्होंने कहां कि राजनीतिक दलों द्वारा दी गई अन्य शिकायतों और सुझावों पर भी विचार किया जा रहा है।