तोपचांची अंचल के ड्रीम पब्लिक स्कूल बाघमारा में मानव अधिकार मिशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान तथा मिलन समारोह का कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा के दिशानिर्देशों पर सम्पन्न हुआ l मुख्य अतिथि EX Army मेजर श्री सुजीत पांडेय जी, विशिष्ट अतिथि मिस अर्थ विजेता सुश्री माही शर्मा, एवं आर्ष परिषद ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री प्रमोद दुबे जी को शाल, पुष्पगुच्छ, सम्मान पत्र, डायरी, कलम देकर सम्मानित किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जिला अध्यक्ष श्री धूरजटि प्रसाद दुबे ने तथा समस्त कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता रबीन्द्र तिवारी तिवारी किया l प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा ने उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों एवं सभी प्रतिभाशाली व्यक्तियों को जिन्हें ह्युमन राइट्स मिशन की ओर से सम्मानित किया गया, जिन्होंने सदस्यता ग्रहण किया सब को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए हौसला अफजाई किया l साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय श्री अशोक तिवारी जी ने भी दूरभाष के माध्यम से कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों को बहुत ही हर्षोल्लास से शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं,हमे आप पर गर्व है, आपके अधिकारों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगें साथ ही आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं l विशेष प्रतिभा से सम्मानित लोगों में शिक्षाविद लेखक श्री बासुदेव तिवारी जी, चिकित्सा के क्षेत्र में महाबीर झारखंडी, रक्त दाता श्री पंचांनन सिंह जी,निशुल्क शिक्षा, संगीत के लिए श्री अजीत महतो जी, बॉडी बिल्डिंग के लिए राहुल राय को,

इसके अलावे धनबाद जंक्शन में हर शनिवार गरीब असहाय लोगों को भोजन कराने वाले माँ शारदा सेवा और ह्युमन राइट्स मिशन के अंकित पासवान सहित पूरे सम्मानित सदस्यों को सम्मान पत्र से नवाजा गया तथा हमारे क्षेत्र के उन हौसला बुलंद युवाओं को सम्मानित किया जिन्होंने देश सेवा के लिए अपना लक्ष्य हासिल किया है, B.S.F करण कुमार उपाध्याय, C.R.PF. सौरभ पांडेय, A.R गौरव कुमार दुबे,B.S.F अमन कुमार तिवारी, विवेक कुमार तिवारी,B.S.F काला चंद रजक तथा CGL EXam पास कुमार शिवम को सम्मानित कर प्रोत्साहित करते हुए हमारी संस्था गौरवांवित महसूस करता है l सुमधुर कण्ठ से गायकी के लिए नवोदित कलाकार सोमनाथ उपाध्याय, एवं धीरज तिवारी को सम्मान पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिए l कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी मुबारक हुसैन, जिला महासचिव जमशेद अहमद, समाजसेवी श्री सुरेश बढ़ई,ह्युमन राइट्स मिशन के ER धनेश वर प्रसाद जी, पशु चिकित्सक श्री सुरेश ठाकुर जी,पवन दुबे जी, पप्पू तिवारी जी,महेश प्रसाद, श्री निरपेस चौबे, श्री राजेश चौधरी, शत्रुघ्न तिवारी, शिव कुमार शर्मा,अभिभावक श्री मनोहर मिश्रा जी सहित बहुत सारे लोग उपस्थित हुए l मानव अधिकार मिशन के सिद्धांतों और कार्य उद्देश्य से प्रभावित होकर मिस माही शर्मा ने त्वरित फैसला लेकर सदस्यता ग्रहण की l हम आशा और विश्वास के साथ ये उम्मीद करते हैं कि इनके आने से संगठन को बहुत बल मिलेगा l संस्था के तमाम पदाधिकारियों की ओर से माही जी के इस फैसले का स्वागत किया है l हम इन्हें इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं l