चंडीगढ़ के सेक्टर-17 मार्केट इलाके में एक इमारत ढह गई। इस बिल्डिंग पर पहले महफिल होटल चल रहा था। बिल्डिंग में दरारें आने से इसे पहले ही खाली करवा कर बंद कर दिया गया था। कोई जान माल का नुकसान नहीं है लेकिन

आसपास की बिल्डिंग पर कुछ असर पड़ा है। कुछ दिन पहले इस इमारत के तीन पिलर निकल गए थे। यह होटल कई साल पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन चलाते थे बता दें कि सेक्टर- 17 में इससे पहले भी बिल्डिंग गिरी थी।