सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ने पोते के जन्म दिवस पर गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण कड़ाके की ठंड को देखते हुए रामूडीह पंचायत के पूर्व मुखिया बबलू पासवान की पहल पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक निर्मल प्रसाद राय ने अपनी धर्मपत्नी शकुंतला देवी एवं अपने अन्य परिजनों की उपस्थिति में अपने पोते सात्विक के दसवें जन्म दिवस पर अपने आवास रामूडीह में गरीबों एवं असहायों के बीच 111 कंबल का वितरण किया. विदित हो की इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से लोग पूरी तरह से परेशान हैं. गरीबों के सुख-दुःख में साथ रहने

वाले सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्री राय हर वर्ष सर्दी के दिनों में निःसहाय एवं गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण करते हैं.इसी के तहत रविवार को लगभग 111 कंबल का वितरण किया गया. मौके पर श्री राय ने कहा की खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ की मेरे बेटे एवं पोते के अमेरिका में रहने के बावजूद भी अपने पोते के जन्म दिन पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.कहा की इस तरह के नेक कार्य के लिये लोगों को आगे आना चाहिये. कंबल मिलने से वृद्धों एवं निःसहाय लोगों में खुशी देखी जा रही