अधिक से अधिक मुआवजा व विगत वर्षों का बीमा दिलवाने एवं बहादुरपुर तहसील में धान की मंडी स्वीकृत कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है आपको बतादे की अधिक वर्षा होने के कारण किसानों की अधिकांष धान उरदा सोयाबीन की फसल नष्ट हो चुकी है। खेतों में तालाब की तरह पानी भरा हुआ है। कुछ फसल कटी पड़ी है कुछ फसल खड़ी हुई है। अशोकनगर जिले के बहादुरपुर तहसील में लगभग 80 प्रतिशत किसान धान की खेती भी करने लगे हैं। तेज बारिश तेज हवा के कारण अधिकांष धान जमीन पर गिर गई है। जमीन पर धान गिरने से लगभग 70 परसेंट नुकसान हो चुका है। किसानों को अगली फसल बोने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। बहादुरपुर तहसील के किसानों को धान विक्रय हेतु मण्डी स्वीकृत कराने से किसानों को अनावष्यक खर्च व समय की बचत हो सकेगी। तह. बहादुरपुर जिला अशोकनगर के अंदर किसानों को अधिक से अधिक मात्रा में मुआवजा एवं विगत वर्षों का बीमा मिल जाए। जिससे किसान अगली खेती की तैयारी कर सकें।
Posted inBihar