सीधी में सारे शिक्षकों द्वारा शिक्षा की उड़ाई जा रही धज्जियां, जी हां बता दें आपको की एक तरफ सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही तो वही स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा जेब भरने का काम जा रहा
दरअसल सीधी जिले के हाई सेकेंडरी स्कूल हड़बडो में देखा गया है जहां लगभग 2 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित बिल्डिंग है तो वही पुरानी बिल्डिंग के प्राचार्य द्वारा लाइट पंखे सब बेच दिए गए और जो नई बिल्डिंग बनी है उसके टॉयलेट में ताला लगा है, तीन मंजिला ऊपर से बालक एवं बालिकायें नीचे उतर कर बाहर खेत में जाते हैं टॉयलेट करने, जब के स्कूल के निर्माण हुए एक साल हो गया तो वही पुरानी बिल्डिंग में देखा गया की जैसा पशु रहते हों स्वच्छ भारत मिशन के बावजूद भी स्वच्छता कहीं नजर नहीं आ रही है स्कूलों में हर तरफ बदबू ही बदबू है जिले में ऐसी कोई भी स्कूल नहीं है जहां स्वच्छता दिखी हो न्यूज इंडिया 24 की टीम ने लगभग 20 से 25 स्कूलों का जाएजा लिया लेकिन स्वच्छता कहीं नहीं दिखी I
Posted inMadhya Pradesh