मध्य प्रदेश के सागर के एक मंदिर में तोड़फोड़ का मामला गरमा गया। दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर झड़प देखने को मिली। 4 घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। खबर है कि एक युवक ने इस दौरान खुद पर केरोसिन भी डाल लिया। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।वहीं दो पुलिसकर्मी भी लाइन हाजिर किए गए हैं। फिलहाल एहतियात बरतते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

सागर में एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद हंगामा हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि एक समुदाय के कुछ युवक नकाब पहनकर आए थे, उन्होंने तोड़फोड़ की। साथ ही कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। इस घटना से गुस्साए एक समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सागर विधायक, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोग भी पहुंच गए।