केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि उनके बयान सुर्खियां बटोर लेते हैं। एक बार फिर उन्होंने राजनीति को लेकर बयान दिया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजनीति को लेकर मेरे विचार अच्छे नहीं हैं। यहां यूज एंड थ्रो की फिलॉसफी चलती है। पार्टी सत्ता में आती है तो घुसने के लिए सब तैयार केंद्रीय मंत्री

नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति को लेकर अपना विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा kf राजनीति के संबंध में उनके विचार ज्यादा अच्छे नहीं हैं। इसमें यूज एंड थ्रो की फिलासफी है। गडकरी ने राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो पार्टी सत्ता में आती है उसमें घुसने के लिए सभी तैयार हैं ,जब सत्ता गई तो, जैसे जहाज पानी में डूबता है, फटाफट सब छलांग मारते हैं, पहले चूहे छलांग मारते हैं।