यूपी के फ़तेहपुर जिले में जेल से छूटकर गाजीपुर कस्बे पहुंचे मौलाना फिरोज आलम के स्वागत में सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में महिला, पुरुष एवं नौजवान सभी पहुंचे और सबने मिलकर तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। भीड़ को देखकर जेल से छूटकर आए मौलाना बोले लड़ाई जारी रखी जाएगी, इंशा अल्लाह। इस तरह की भीड़ और जोर जोर से की गई नारेबाजी से दूसरे समुदाय द्वारा किए गए विरोध पर पुलिस सक्रिय हो गई और मौलाना समेत 19 को पकड़ थाने ले गई और मौलाना को दोबारा जेल भेज दिया। पुलिस ने कही ये बात मामले में गाजीपुर पुलिस का कहना है

मौलाना मोहम्मद फिरोज आलम नेपाल का रहने वाला है जो फर्जी तरीके से जिले में रह रहा था। उसके ऊपर लोगों के धर्मांतरण सहित कई आरोप लगे थे। इसके बाद मौलाना को जेल भेजा गया था। जेल से छूटकर आने के बाद कस्बे में मौलाना को देखकर लोगों की भीड़ आई और लोगों ने जोर जोर से नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में डालकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा था, इसके बाद मौलाना को पुनः गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।