जामुड़िया ब्लॉक दो युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से मानव सेवा दिवस का पालन करते हुए शनिवार को जामुड़िया के बहादुरपुर स्थित स्वास्थ केंद्र में रोगियों के बीच फल वितरण किया गया।इस दौरान बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लगभग 30 मरीजों के बीच फल वितरण किया गया।वही इस दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक दो अधक्ष्य पंचानन रूईदास,उपाध्यक्ष उज्जल गोस्वामी,जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना,युवा तृणमूल कांग्रेस नेता सोमनाथ मंडल,नीलटू रूईदास,जयंतो बनर्जी,विक्टर सोमंडल,प्रसेनजीत बनर्जी,खुशबॉय रूईदास आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।इस दौरान जामुड़िया ब्लॉक दो युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पंचानन रूईदास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस

सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देशानुसार मानव सेवा दिवस का पालन करते हुए बहापुरपुर स्वास्थ केंद्र में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा आए दिन सेवमूलक कार्य किया जाता है तथा आगामी दिनों भी जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों जामुड़िया के चाकदोला मोड स्थित कुष्ठ कॉलोनी के असहाय लोगों के बीच अनाज सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।