आज 04 जनवरी 2025 को पाकुड़ जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर यात्रा नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन उपायुक्त पाकुड़, पुलिस अधीक्षक पाकुड़, और जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के मार्गदर्शन में किया गया। पुराना सदर अस्पताल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं आंखों की जांच शिविर आयोजित किया गया,

जिसमें वाहन चालकों और आम लोगों ने अपनी स्वास्थ्य एवं आंखों की जांच करवाई। इस अवसर पर डॉ. भारती कश्यप ने सभी से आग्रह किया कि वाहन चलाने से पहले अपनी आंखों और स्वास्थ्य का सही होना आवश्यक है। साथ ही, विधायक साइमन मरांडी ने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया और कहा, “सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है।” साथ ही, सभी यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की गई कि दुर्घटना के समय वे निष्पक्ष होकर मदद करें और हेलमेट तथा अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।