धनबाद के के.के. पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) झारखंड प्रदेश के तीन दिवसीय रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी की उपस्थिति में हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी मौजूद थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आईएसएम धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्र, धनबाद के लोकप्रिय सांसद श्री ढुल्लू महतो, ABVP के राष्ट्रीय मंत्री क्षमा

शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मौसमी पाल, प्रदेश मंत्री श्री मनोज सोरेन, स्वागत समिति के अध्यक्ष रवि चौधरी और मंत्री मुकेश पांडे सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह के दौरान मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शिक्षा, समाज सेवा और युवा शक्ति के महत्व पर गहरी चर्चा की गई। यह कार्यक्रम ABVP के योगदान को समाज में जागरूकता फैलाने और विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।