जिले में सड़क दुर्घटना ना हो और वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें इसके लिए हजारीबाग परिवहन विभाग और यातायात पुलिस काफी अलर्ट मोड पर दिख रही है। बताते चले कि पिछले दिन जहां एक तरफ यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का यातायात पुलिस चालान काट रही थी तो वही आज जिला परिवहन विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी और यातायात पुलिस आज अनोखे रूप से पेश आए। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को फूल का माला पहनाकर एवं गुलाब फूल देकर इन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाया गया। इसके साथ ही लोगों से अपील किया कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग और यातायात नियमों का

पालन करना आपके लिए काफी जरूरी है। जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने बताया कि जनवरी और फरवरी दुर्घटना के के नाम से जाना जाता है। क्योंकि पूरे साल भर में यह दोनों महीना में सड़क दुर्घटना के मामले सबसे अधिक आते हैं । इसी का मध्य नजर रखते हुए आज वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर समझाया बुझाया जा रहा है । आगे बताया कि अगर आगे भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यातायात नियमों के तहत उन्हें चालान भी काटा जाएगा।