पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में टीएमसी और भाजपा के दो बड़े नेताओं के बीच विवाद देखने को मिला। यहां शुक्रवार की रात करीब 10 बजे दोनों नेताओं के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। टीएमसी के विधायक बाबुल सुप्रियो और बीजेपी के सांसद अभिजीत गांगुली के बीत विवाद देखने को मिला। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच विवाद देखा जा सकता है। इस दौरान टीएमसी विधायक ने आरोप लगाया कि उनकी कार को रोक कर गाली-गलौच भी की गई है। हूटर बजाकर डिस्टर्ब

करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के विधायक बाबुल सुप्रियो और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तामलुक सांसद और पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली के बीच विवाद का मामला सामने आया है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि उनकी कार को (रात करीब 10 बजे) गाली देकर निशाना बनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे गाड़ी पर एमएलए नहीं लिखा है और आप एमपी लिखकर घूम रहे हो। उन्होंने कहा कि आप रास्ते पर चल रही गाड़ियों को हूटर के जरिए डिस्टर्ब कर रहे हो। हालांकि थोड़ी देर बाद सेकेंड हुगली ब्रिज पर दोनों पक्षों के बीच बवाल देखने को मिला, जिसे पुलिस ने आकर सुलझाया।