हजारीबाग संत कोलंबा कॉलेज, बीएड विभाग में माता सावित्री बाई फुले की 194 बें जयंती मनाई गई … डॉ अंबेडकर जय भीम भारत के पहली महिला शिक्षिका और महिलाओं में शिक्षा कि अलख जगाने वाली माता सावित्रीबाई फुले को शत् शत् नमन ।आज महिला शिक्षित होकर सभी क्षेत्रों में सेवा दे रही है इसका श्रेय माता सावित्री बाई फुले को जाती है। आज दिनांक 03/01/2024 संत कोलंबा कॉलेज के शिक्षा शास्त्र संकाय बीएड विभाग में डॉ अर्चना सिंहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई और प्रबंधक डॉ अंबेडकर भागवत , धीरज गुप्ता डॉ प्रेमलता सिंह, डॉ अनिमा लकड़ा, डॉ राबिया खातून, प्रो मंजुला भगत, ने अमित बी.एड ग्रुप की जिम्मेवारी संभाली और माता सावित्री बाई फुले की 194 वां जयंती बड़े धूम धाम से

सबसे पहले पुष्पांजलि करके केक काट कर मनाई गई। इस कार्यक्रम में 2024/26 के प्रशिक्षुओं ने बड़ चढ़ कर भाग लिया और बड़े हर्ष उल्लास के साथ बीएड विभाग के अधिकारियों एवं बी.एड महिला छात्रा ने संयुक्त रूप से केक कटवा गया । बहुत गर्व के साथ महसूस किया गया कि इस कार्यक्रम में केक क्लास मॉनिटर अनीता कुमारी निधि मिश्रा ने मिलकर काटी। इस कार्यक्रम में सिरकत कर रहे 2024/26 के प्रशिक्षु शिक्षक, प्रियंका सलिनी, रोहित, आकाश, मुस्कान, विष्णुदेव, शुभम, नीरज, दिव्या, संदीप, प्रिया, नेहा, अनीता, रितेश, अलिहर्श, धंजय,बसंत अंजलि, निधि, संतोष, अभिषेक, अरशद, भिसु रवि रंजन, सूरज, सरवान, पूजा पप्पू, दीपक अमित, विवेक, पल्लवी, विवेकानंद, मनाश, सचिन, सीतल राणा