
उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा 4 जनवरी 2025 को पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ में आयोजित होने वाले हेल्थ हूल महोत्सव कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बताते चलें कि टी वी टी जी, ट्राइबल्स व महिलाओं तक जिला प्रशासन द्वारा जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड, वुमेन्स डाक्टर विंग, आइ एम ए, झारखंड एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में पाकुड़ के पूराने सदर अस्पताल परिसर में हेल्थ हूल महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें सर्वाइकल कैंसर, नेत्र रोग, मलेरिया, फाइलेरिया, एच आई वी, सिफिलिस, कलाजार, उच्च रक्तचाप, टीवी जैसी कई बिमारियों की मुफ्त जांच की जाएगी एवं इस हेतु बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आई हुई है।