रानीगंज के महावीर कोलियरी के यादव पाड़ा निवासी भीष्म रॉय नाम का 38 वर्षीय एक व्यक्ति जामुड़िया इलाके के ईसीएल कुनुस्तोरिया क्षेत्र में नॉर्थ सीयरसोल ओसीपी के पास एक 120 फीट गहरे परित्यक्त अवैध कोयला खदान के मुहाने में भागते समय गिर गया। शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे जमुरिया के इस क्षेत्र के निवासियों ने इस घटना को देखा। इस घटना की खबर पाकर जमुरिया थाना और रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस प्रशासन के साथ रानीगंज फायर ब्रिगेड की विशेष टीम मौके पर पहुंची. चूंकि इलाका बेहद खतरनाक और गहरा है, इसलिए अग्निशमन विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन और बचाव दल इस बचाव के लिए कोई उपाय नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञात हो कि यह परित्यक्त

अवैध खदान करीब 120 130 फीट गहरा है। और चूंकि यह अवैध खदान लंबे समय से बंद है, इसलिए कई लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि वहां जानलेवा गैस हो सकती है. इस समय इलाके के कई लोगों ने शख्स को जल्द से जल्द बचाए जाने की मांग की है. रानीगंज के वार्ड नंबर 37 के वार्ड पार्षद और रानीगंज के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश यादव, कोयला खदान श्रमिक तृणमूल ट्रेड यूनियन के स्थानीय नेता लालू माजी और कई अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. सभी ने मांग की कि लापता व्यक्ति को शीघ्र खोजा जाए। साथ ही ईसीएल अधिकारियों से यह भी सवाल किया है कि इस अवैध खदान के मुंह को अब तक क्यों नहीं भरा गया।