गुना
प्रेम कुशवाहा की रिपोर्ट
गुना में बच्चों को स्कूल से निकाला
पिता के शिकायत करने पर बच्चों को पढ़ाना किया बंद
“मेरा नाम प्रद्युम्न तोमर है । मेरा स्कूल है श्री स्वामी रामानंद विद्या संकुल राम टेकरी तपोवन । मैं क्लास 3 में पढ़ता हूं। मैं स्कूल नहीं जा पा रहा हूं। पापा ने स्कूल वालों से शिकायत की थी। तो स्कूल वालों ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा।”यह दर्द है 7 वर्ष के उस बच्चे का जिसे स्कूल वालों ने पढ़ाने से मना कर दिया। उसके छोटे भाई (जो UKG में है) को भी स्कूल वाले नहीं पढ़ा रहे । वजह भी ऐसी की हर कोई कहे कि ये भी भला कोई वजह उनके पिता ने पेरेंट्स मीटिंग में प्रिंसिपल और स्टाफ से अच्छी शिक्षा के लिए शिकायत की थी। यह शिकायत भी लिखित में की। बाकी बच्चों के परिजनों ने भी शिकायत की। उन्होंने शिकायत में कहा था कि एक्टिविटी नहीं कराई जातीं। शिक्षा का स्तर थोड़ा सुधारा जाए । यह शिकायत स्कूल प्रबंधन को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने इन दोनों बच्चों को पढ़ाने से ही मना कर दिया। बच्चों के पिता से लिखित में माफी मांगने के लिए कहा। जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके दोनों बच्चों को पढ़ाने से इनकार कर दिया। स्कूल की वैन उनकी कॉलोनी में तो आती है, लेकिन उनके बच्चों को लेकर नहीं जाती । हैरान-परेशान उनके पिता ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने DEO को मामला देखने को कहा। DEO ने स्कूल प्रबंधन और बच्चों के पिता से साथ बैठकर मामला सुलझाने की बात कही ।