आप नेता व युवा समाजसेवी कौशल किशोर बचन ने नव वर्ष के अवसर पर पांकी के होटाई पंचायत में लोगों के बीच जलेबी व कपड़ों का वितरण किया उन्होंने नए अंदाज में नए वर्ष की शुरुआत कर समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं बच्चे जलेबी खाकर बहुत उत्साहित हुए इस कार्य के लिए लोगों ने कौशल किशोर बचन व उनके सहयोगियों को काफी सराहना किया

उनका उद्देश्य है हर पर्व त्यौहार लोगों के बीच में मनाया जाए ताकि आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे नव वर्ष पर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से पिकनिक मनाने की अपील किया कौशल किशोर बच्चन के साथ शनि चंद्रवंशी अमरेश यादव राजा बाबू पंकज पासवान सुदर्शन यादव सकलदीप यादव पूर्व मुखिया तेतरी देवी विकास वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।