बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अंत गर्त विकास नगर में एक युवक की हत्या की ख़बर से इलाके में सनसनी फैल गई मृतक युवक कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के पास काम करता था रोज़ की तरह घटना के दिन भी घर से काम पर गया लेकिन वापस नहीं आया तब परिजन खोज बिन करने लगे उसी दौरान परिजन को ख़बर मिली उनका बेटा का हत्या हो गया हैं

मृतक की बॉडी एक नाले में मिली मौके पर बैंक थाना की टीम दल बल के साथ घटना पर पहुंची और हत्या के आरोप में एक युवक को पकड़ कर थाने में ले आई बैंक मोड़ की पुलिस बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी वहीं परिजन पुलिस की करवाई पर सवाल उठा रहे हैं प्रस्तुत है प्रभात पांडे की रिपोर्ट धनबाद से।