बरहट प्रखंड के गुगुलडीह गांव में एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से एक शिक्षक की मौत हो गई है। मृतक शिक्षक की पहचान गुगुलडीह गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रविंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक रविंद्र सिंह अपने गांव गुगुलडीह से पढ़ाने के लिए जमुई के निजी विद्यालय ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल जा रहे थे। उसके साथ उनकी 22 वर्षीय पुत्री भी साथ थी। गुगुलडीह में काली मंदिर के समीप वह अपनी मोटरसाइकिल रोक कर सड़क किनारे खड़े थे। उसी दौरान तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े रविंद्र सिंह को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे शिक्षक रविंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी 22 वर्षीय पुत्री ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।बालू लदे ट्रैक्टर से टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। शिक्षक की सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर से टक्कर लगने की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वही सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत के बाद शिक्षक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आपको बताते चलें कि ट्रैक्टर और ट्रैक्टर के डाले पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है। जिले में जितने भी ट्रैक्टर अवैध बालू परिवहन में लगे है उसमें ज्यादातर ट्रैक्टर और उसके डाले में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं होता है। जिससे अवैध बालू परिवहन में लगे ट्रैक्टर छोटी-मोटी दुर्घटनाओं में पकड़ में नहीं आ पाते हैं।
Posted inBihar