माखन नगर उत्कृष्ट शाला के प्रभारी प्राचार्य जी एस ठाकुर के कारनामों की करतूतों की पोल अब धीरे-धीरे खुलने लगी है। ताजा मामला सीएम राज स्कूल से जुड़ा है। बता दे की शासन की इस महत्वकांक्षी योजना में छात्रों के सुविधाओं के लिए 12 लाख रुपए प्रदान किए गए थे मगर इस तथाकथित प्रचार ने इस राशि का दुरुपयोग किया है। साथ ही फर्जी बिल लगाए गए जिन मजदूरों ने वास्तविक रूप से काम किया था उनके नाम पर चेक ना काटकर अन्य किसी के नाम पर काटे गए हैं यह भी जांच का विषय है। मध्य प्रदेश तृतीय कर्मचारी वर्ग संगठन के तहसील अध्यक्ष मंजूर अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया शिक्षा के मंदिर उसकी गरिमा को कलंकित करने वाले जी एस ठाकुर के कार्यकाल में जो पैसा खर्च हुआ है या जो बिल लगे हैं उसकी जांच की जाए। वही मंजूर अंसारी, मीडिया एवं फरियादी संजय यादव को भी धमकी दी जा रही है। मंजूर अंसारी ने कहा की उक्त प्रचार जी एस ठाकुर के समस्त कारनामों के सबूत प्रशासन को ज्ञापन सहित सौंपें जायेंगे।
Posted inuttarpradesh