पानसेमल क्षेत्र में राशन दुकान पर राशन वितरण करने में अनियमितता होने पर अधिकारियो द्वारा कार्यवाही की गई है। बता दे की आज प्राप्त जानकारी के अनुसार पानसेमल तहसील के ग्राम घट्टया में स्थित राशन दुकान पर राशन वितरण की अनियमितता होने की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा दी गई थी जिसके बाद खाद्य अधिकारी और सहकारिता विस्तार अधिकारी द्वारा राशन दुकान पर जांच की गई। खाद्य अधिकारी लविना सोलंकी ने बताया की ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली थी की कुछ उपभोक्ताओं को 2 माह,4 माह और किसी को 5 माह का राशन नहीं दिया गया। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाया गया और उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। वही खाद्य अधिकारी द्वारा व्यापारियों के यहा जाकर भी जांच की गई थी। इस दौरान ग्राम के सरपंच दारा सिंह ब्राम्हणे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लालसिंह पवार सहित अन्य ग्रामीण वहा मौजूद रहे।
Posted inMadhya Pradesh